Skip to main content

सूत्र घर की सफाई के

घर की साफ-सफाई बहुत मुश्किल काम होता है। कभी-कभी सफाई करते समय जल्दबाजी में ज्यादा मेहनत करनी पड़ जाती है, जैसे आपने अपने सोफे आदि साफ कर लिए और पंखा भूल गए, या बर्तन धो लिए और रसोई का कोई हिस्सा रह गया। ऐसे में एक ही चीज को दोबारा साफ करना पड़ जाता है। हम यहां आपको क्रम से बता रहे हैं कि घर की सफाई कैसे करनी चाहिए। सफाई के लिए आप फलालैन कपड़े से बने डस्टरों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रिटायर करें पुराना सामान
सबसे पहले आपको घर से फालतू सामान निकाल देना चाहिए। अपनी वॉरड्रोब से पुराने कपड़े निकाल दीजिए। इसके अलावा टूटे हुए सामान, क्रॉकरी आदि सब चीजें निकाल दें। इसके बाद अपनी वॉरड्रोब को व्यवस्थित करें।

धूप लगाना जरूरी
अपनी वॉरड्रोब में रखे कपड़ों को कुछ देर धूप में रख दें, जिससे उनमें से सीलन की बदबू चली जाए।

जालों से करें शुरुआत
अक्सर घर में मकड़ियों के जाले होते हैं। घर की सफाई करने से पहले इन जालों को हटाना जरूरी है, नहीं तो बाद में घर फिर से गंदा हो जाएगा। आप मकड़ी के जाले हटाने वाले ब्रश का प्रयोग कर सकते हैं।

किचन की सफाई
सबसे मुश्किल काम किचन की सफाई है। किचन की सफाई के लिए सबसे पहले बर्तन आदि को बाहर निकाल दें। किचन की स्लैब व टाइल्स को डिटर्जेंट के पानी से साफ कर सकते हैं। जिद्दी दागों के लिए विनेगर, बेकिंग सोडा व नींबू का घोल अच्छा होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल दीवारों पर न करें, नहीं तो पेंट खराब हो सकता है। किचन के स्लैब की सफाई के बाद बर्तन स्टैंड व डिब्बों की सफाई करें और उन्हें व्यवस्थित करके लगाएं। इसके बाद सभी बर्तन साफ करके सही जगह पर रख दें।

पंखों की सफाई
पंखे बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं। पंखों की सफाई करने से पहले फर्नीचर आदि पर पुरानी बेडशीट डाल दें जिससे वे गंदे न हों। सबसे पहले देख लें कि पंखें का स्विच बंद हो। पंखे की सफाई पहले सूखे कपड़े से करें और जरूरी हो तो उसके ब्लेडों को गीले कपड़े से पोंछे।

दरवाजे, खिड़की, फर्नीचर
पंखों की सफाई के बाद आप घर के दरवाजों, खिड़कियों व फर्नीचर आदि की सफाई करें। इनकी सफाई के लिए डिटर्जेंट वाले पानी में कपड़ा भिगो दें और निचोड़कर उससे पोंछ दें। साथ ही घर की शेल्फ आदि की भी सफाई करें और शेल्फ के सामान को सूखे कपड़े से पोंछकर रख दें।

पर्दे व कुशन कवर

पर्दे व कुशन कवर को साफ करें। अगर आपके पास समय की कमी है तो लॉन्ड्री में धुलवा सकते हैं। अकसर लोग दिवाली के मौके पर नए पर्दें व कुशन कवर लगाते हैं। अगर आप भी नए लगाने वाले हैं तो पूरे घर की सफाई होने के बाद लगाएं।

बाथरूम की सफाई
बाथरूम की सफाई के लिए बाजार में टॉयलेट क्लीनर आते हैं। आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। सोडा का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। अगर आपको कुछ देर के लिए टॉयलेट की बदबू से निजात पानी है तो वहां एक माचिस की तिली जला दीजिए।

दीवारों की सफाई
दीवारों की सफाई सूखे कपड़े से की जा सकती है। इससे पेंट खराब नहीं होता और धूल-मिट्टी झड़ जाती है। अगर घर में प्लास्टिक इमल्शन है तो गीले कपड़े से कर सकते हैं लेकिन ज्यादा गीला कपड़ा लगाने से चमक जल्दी खत्म हो सकती है।

आखिर में फर्श की सफाई
पूरे घर की सफाई होने के बाद अंत में घर के फर्श की सफाई करनी चाहिए। जहां आप आसानी से धो सकते हैं, वहां पानी से धो दें, नहीं तो एक बाल्टी में पानी लेकर थोड़ा सा सर्फ व फिनाइल मिलाकर पोछे को गीला कर फर्श की सफाई करें।

पेंटिंग से जुड़ी जानकारी
नीचे पेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनियों की वेबसाइट दी गई हैं। इन साइटों पर जाकर आप पेंटिंग से जुड़ी तमाम जानकारी ले सकते हैं मसलन पेंट कराने का खर्च कितना आएगा, पूरी प्लानिंग कैसे करें, आपका नजदीकी डीलर कौन सा है आदि। कई कंपनियां इन साइटों के जरिये की गई रिक्वेस्ट के आधार पर ही आपके घर पूरी जानकारी देने के लिए अपना इग्जेक्युटिव भी भेज देती हैं।

www.asianpaints.com
www.nerolac.com
www.bergerpaints.com
www.dulux.in

ऐप्स भी हैं मददगार
Paint Tester Pro: इस ऐप की मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपकी दीवारों पर कोई खास कलर कैसा लुक देगा। यह ऐप आईफोन और आईपैड दोनों के लिए है। कीमत करीब दो डॉलर यानी 120 रुपये है।

ColorSmart: यह ऐप भी आपकी यह पता करने में मदद करेगा कि आपकी जरूरतों के हिसाब से कौन सा पेंट और कलर आपके लिए सही है। यह फ्री ऐप आईफोन और आईपैड दोनों के लिए है।
साभार
नवभारत टाइम्स | Oct 27, 2013, 10.03AM IST
http://navbharattimes.indiatimes.com/thoughts-platform/sunday-nbt/just-life/how-to-clean-the-house/articleshow/24695845.cms

Comments

Popular posts from this blog

Glass Nagara Best Musical Instrument Of India कांच का नगाड़ा, अनूठा वाद्...

Tips of Escalator etiquette : The dos and don'ts

Michael Bloomberg, Mayor of New York, has said he always walks on escalators. Good exercise, yes, but some cities discourage it. And there's one thing obstructing walkers - people who stand. There are walkers and there are standers, and Mayor Michael Bloomberg is a walker. In announcing a plan to make New York's buildings more stair-friendly, the mayor said he always walks on escalators. Most escalator walking happens at underground stations - people don't tend to be in such a hurry in a shopping center, for instance. But Bloomberg is still in a minority of escalator users around the world. In London, about 25% of people on the Tube walk on the escalators and in Shanghai only about 3%, according to a study. And in some countries, walking on escalators is discouraged. On the Toronto subway system, signs that encouraged people to walk on the left were removed at the recommendation of safety experts. A ban was also considered for Tokyo's transport system but n...