Skip to main content

टैक्सी – रिक्शे में जाते समय बरतें सावधानियां



जब आप किसी टैक्सी या रिक्शा में जा रहे हैं, तो चाहे वे पुरुष हों या महिलाएं, सभी को कुछ खास सावधानियां बरतनी चाहिएं। जरूरी नहीं है कि जिस टैक्सी या रिक्शे में आप जा रहे हैं, उसका चालक बेहद ईमानदार हो। हम ये नहीं कह रहे हैं कि आप हर टैक्सी या रिक्शा चालक को गलत ही मान हैं लेकिन अपनी सुरक्षा के लिहाज से कुछ सावधानियां बरतने में हर्ज ही क्या है।

यहां आपको बता रहे हैं कि वे सावधानियां क्या होनी चाहिएं –

- यदि कोई अजनबी को साथ बैठाए तो ड्राइवर को साफ इंकार करें।

- यदि फिर वह अजनबी साथ बैठ ही जाए तो किसी न किसी बहाने से तुरंत वाहन से उतर जाएं। ड्राइवर यदि चाहे कि आप उसके साथ ही जाएं तो उसे तुरंत किराए की रकम देकर रवाना कर दें।

- देखें कि ड्राइवर व अजनबी वहां से चले गए हैं या नहीं। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो तुरंत अपने किसी रिश्तेदार - मित्र को फोन करके बुला लें, उसी के साथ जाएं। अगर उस पर भी काम नहीं बनता है तो तुरंत 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को भी बुला सकते हैं।


- कोई महिला/लड़की आपसे रिक्शा या टैक्सी में लिफ्ट वेना चाहे तो कदापि न दें। यह बेहद खतरनाक और खूबसूरत धोखा और जाल हो सकता है। वह लड़की बलात्कार की कोशिश या अपहरण का आरोप लगा कर आपको फंसा सकती है, उसके बाद आपको मोटीर रकम ऐंठने के लिए ब्लैकमेल कर सकती है। इस खेल में हो सकता है कि रिक्शा या टैक्सी चालक भी उसका साथी ही निकले।

- टैक्सी-रिक्शा में कभी मोबाइल पर पैसों के बड़े लेन-देन की बातें न करें। टैक्सी या रिक्शा चालक हो सकता है कि किसी गिरोह के मुखबिर हों, वे आपके घर तक पहुंचने पर वहां का पता-ठिकाना और आपका हुलिया बना कर आपके अपहरण का इंतजाम ही न कर दे।

- यह जाहिर न होने दें कि आपके पास काफी पैसे हैं। ऐसा करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। चालक आपको लूटने की योजना बना सकता है।

- बैंक में नकदी जमा करवाने जाते समय टैक्सी-रिक्शा चालक को कभी भी बैंक का नाम न बताएं। बैंक के आगे की किसी जगह चलने के लिए कहें, बीच राह में जब बैंक आ जाए तो अचानक रोक कर उतर जाएं।

- टैक्सी/रिक्शा चालकों को हमेशा छुट्टे पैसे दें। 100, 500 या 1000 के नोट देने से बचें। यदि छुट्टे न हों तो हमेशा बड़ा नोट देने के पहले उनसे किराए के बाद की रकम पहले मांगे नहीं तो शातिर ड्राइवर बड़ी खूबी से आपका बड़ा नोट गायब कर देंगे और 10 या 20 तो आपके फंस जाएंगे। ड्राइवर यह कह कर साफ बच निकलेगा कि आप झूठ बोल रहे हैं।
- विवेक अग्रवाल

Comments

Popular posts from this blog

Glass Nagara Best Musical Instrument Of India कांच का नगाड़ा, अनूठा वाद्...

Pt. Vivek Joshi Plays Sarod - Raga Bharavi

शुभ दीपोत्सव

शुभ दीपोत्सव