Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2014

Citizen Beware of impersonsators posing as police

Recently, there have been increased instances of criminals faking themselves as police/ CID/ CBI/Customs officers and defrauding citizens on streets, especially women and senior citizen. They accost them in the middle of the road, introduce themselves a policeman in plain clothes and narrate a story about a crime which has happened ahead on the road. The story they tell can be anything ranging from murder or a riot to create fear. Sometimes, the narrative is of special drives by police for the elderly. Once you believe into their story, they will ask you to remove all ornaments, wallet, watch, cash etc. and will help in putting them safe together in a handkerchief. After they have left; people realize that this fake police has taken everything from the handkerchief and fooled you. We appeal you to beware of such impersonators as no police officer will ask you to remove your valuables. Be alert about this modus and alert everyone in your family, especially women and elderly. Pleas...

सूत्र बारिश में गीले होने पर बीमार न पड़ने के

बरसात का मौसम है और इस मौसम में आपको ये सावधानियां बरतनी चाहिए... - बरसात में जब भी धूप निकले, बिस्तरों को धूप में रखना चाहिए अन्यथा उनमें से गंध आने लगती है। - भीग जाने पर घर आते ही तुरंत गीले कपड़े बदल लें, हाथ-पैर और मुंह धोकर पोंछ लेना चाहिए अन्यथा सर्दी, खांसी, जुकाम आदि होने की आशंका रहती है। तुलसी, लौंग एवं काली मिर्च युक्त चाय पीनी चाहिए। - जूते, चप्पल, सैंडल बरसात में भीग जाने पर घर पर आते ही खोलकर दीवार के सहारे खड़े कर देने चाहिए, ताकि पानी निकल जाए, धूप में सुखा लें। साधारण जूते, सैंडल ही पहनने चाहिए। - बरसात में कपड़े मुश्किल से सूखते हैं। मौसम को देखते हुए ही कपड़े धोने चाहिए। बरामदे या हवादार स्थान पर डोरी या तार बांध देना चाहिए ताकि कपड़े बरसात होने पर भी सुखाए जा सकें। कपड़े सुखाने का स्टैंड रखें तो बेहतर है। गीले कपड़ों को तह करके नहीं रखना चाहिए, बदबू आने लगती है। - पतला तौलिया काम में लें। चादर भी पतली ही रखें। - हल्के तथा जल्दी सूखने वाले कपड़ों का चयन करें। साड़ी पहनती हैं तो कुछ ऊपर बांधनी चाहिए। इस मौसम में कुर्ता-पायजामा, सलवार-सूट ज्यादा अच्छे रह...

आखिर क्यों दिया जाए डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड से लेन-देन पर एक्सट्रा चार्ज

प्लास्टिक मनी से होने वाला पेमेंट कैश से होने वाले पेमेंट को कितनी तेजी से ओवरटेक कर रहा है इसका अनुमान कस्टमर के बाइंग बिहेवियर पर हुई स्टडी से लगाया जा सकता है। केयर रेटिंग द्वारा किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है कि लोगों की खरीद क्षमता बढ़ने व माॅडर्न रिटेल ने लोगों के बीच डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड से लेन-देन की आदत को तेजी से बढ़ाया है लेकिन इसमें दुखद पहलू यह है कि जितनी तेजी से लोगों ने इनका इस्तेमाल करना शुरू किया है उतनी तेजी से वे कार्ड से किए जाने वाले ट्रांजेक्शन को लेकर जागरूक नहीं हुए हैं। प्लास्टिक मनी का बढ़ता इस्तेमाल देश के टॉप रिटेल चेन जैसे- फ्यूचर ग्रुप, शॉपर्स स्टॉप, स्पेंसर्स, विल्स लाइफस्टाइल, जॉन प्लेयर, नेक्सट और मबोइल स्टोर के अनुसार बड़े शहरों में लोगों द्वारा खरीदारी के वक्त किया जाने वाला पेमेंट नगदी से ज्यादा कार्ड द्वारा किया जाता है। केयर रेटिंग के चीफ इकॉनमिस्ट मदन सबनवीस कहते हैं, ‘कार्ड से होने वाले पेमेंट ने सेफ्टी व कन्वीन्यंस तो मुहैया करवाया ही है साथ ही फेक करेंसी को भी कंट्रोल करने में सरकार की मदद की है। ब्लैक इकॉनमी की ग्रोथ में ...

Man gets 3 months’ jail for failing to verify tenants

The court passed the order earlier this week while sentencing Bhawani Shankar, a resident of Safdarjung Enclave in south Delhi who had kept two tenants in one of his houses in Kotla Mubarakpur without verification, violating the notification issued by the deputy commissioner of police. Reprimanding a house-owner for taking in tenants without verification, a trial court sent him to jail for three months, saying his carelessness could have resulted in "anti-social elements and sometimes terrorists" escaping from the "arm of the law". The court passed the order earlier this week while sentencing Bhawani Shankar, a resident of Safdarjung Enclave in south Delhi who had kept two tenants in one of his houses in Kotla Mubarakpur without verification, violating the notification issued by the deputy commissioner of police. "The act of the accused (Shankar) may seem not so serious in the first instance but if the consequences of the violation of the order in the pre...