“ बॉंबे बार – चिटके तो फटके ” का विमोचन 13 जनवरी 2018 को विश्व पुस्तक मेला, दिल्ली में संसदीय राजभाषा समिती के उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद, उज्जैन श्री सत्यनारायण जटिया ने किया। इस मौके पर कई वरिष्ठ पत्रकारों व लेखकों ने भी शिरकत की। मुंबई की बारबालाओं के स्याह और सफेद पहलुओं के हर राज फाश करने वाली इस किताब का प्रकाशन फंडा इंप्रिंट के तहत राधाकृष्ण प्रकाशन ने किया है, जो राजमकल प्रकाशन समूह का हिस्सा है। #BombayBar #VivekAgrawal #Book #Funda #RajkamalPrakashan #WorldBookFair # बांबेबार # विवेकअग्रवाल # राजकमलप्रकाशन # किताब # फंडा # विश्वपुस्तकमेला